Advertisement

लगातार 7वें दिन गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.99 पर बंद हुआ

गुरुवार को कारोबार के दौरान रुपया 72.11 के स्तर तक नीचे आया. इसके बाद रुपया थोड़ा संभला लेक‍िन इसके बावजूद यह 71.99 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

रुपये में गिरावट का सिलसि‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सातवें दिन गुरुवार को भी रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ है. कारोबार के दौरान 72 रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद रुपया थोड़ा संभला. फिर भी रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद हुआ.

गुरुवार को कारोबार के दौरान रुपया 72.11 के स्तर तक नीचे आया. रुपया थोड़ा संभला लेक‍िन इसके बावजूद भी इसमें ज्यादा बढ़त नहीं आई. और आख‍िर में यह 71.99 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.

Advertisement

ट्रंप की तरफ से चीन पर और टैरिफ लगाए जाने की आशंका के बूते इमरजिंग इकोनॉमीज को लेकर निवेशकों का रुख फिर कमजोर हुआ है. इसके अलावा तुर्की आर्थ‍िक संकट ने भी रुपये के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.

दरअसल तुर्की की करंसी लीरा लगातार कमजोर होती जा रही है. अमेरिका की तरफ से सैंक्शन लगाए जाने और गहराते आर्थ‍िक संकट का असर रुपया पर पड़ रहा है.  इसके अलावा बॉन्ड यील्ड्स में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यह भी रुपये में गिरावट की एक वजह है.  

इस साल रुपया अब तक 11.4 फीसदी गिर चुका है. इमरजिंग इकोनॉमीज के सामने खड़ी हो रही चुनौतियों की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement