Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया दो साल की नई ऊंचाई पर

इंडियन करेंसी गुरुवार को 63.65 स्‍तर के साथ डॉलर के मुकाबले सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया. यह पिछले दो वर्षों में  डॉलर के मुकाबले इसका सर्वोच्‍च स्‍तर है. इससे पहले बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले 64.07 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

इंडियन करेंसी इंडियन करेंसी
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

इंडियन करेंसी गुरुवार को 63.65 स्‍तर के साथ डॉलर के मुकाबले सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया. यह पिछले दो वर्षों में  डॉलर के मुकाबले इसका सर्वोच्‍च स्‍तर है. इससे पहले बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले 64.07 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस वक्‍त रुपया अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली करेंसी है. अब तक डॉलर के मुकाबले इसमें छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के नरम पड़ने से भी रुपये की मजबूती को समर्थन मिला है

 

अंतराष्ट्रीय बैंकिंग और विदेशी करेंसी निमय बाजार में कल डालर के मुकाबले रुपये में सबसे अधिक 37 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और 64 रुपये के स्तर को  रिकॉर्ड कायम किया.

 जिसके बाद यह घटकर 63.70 रुपये प्रति डालर पर आ गया, रिजर्व बैंक ने कल रेपो दर को भी 0.25 प्रतिशत कम कर दिया इससे भी रुपये में  मजबूती देखी गयी.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 78.64 अंक गिरावट में रहा

 

घरेलू स्‍टॉक और ब्रैंड बाजार में विदेशी मुद्रा के आगमन में बढ़ोतरी एक वजह मानी जा रही है. इस महीने भारतीय मुद्रा बाजार में 30 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

इस बढ़ोतरी की वजह से घरेलू स्‍टॉक मार्केट ने इस साल नई ऊंचाइयों को छुआ. इस महीने निफ्टी 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ एशिया में सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाला मार्केट रहा है.

 

GST के बाद शेयर बाजार में दमदार उछाल रहा

 

एक्सपर्ट के मुताबिक इस तरह की तेजी ही इस साल रुपये के प्रदर्शन को निर्धारित करेगा. कम मुद्रास्‍फीति, चालू घाटे में कमी और आर्थिक विकास की बेहतर संभावनाएं रुपये के अच्‍छे प्रदर्शन की वजहों में शामिल हैं

वैश्विक रूप से डॉलर के कमजोर होने का ट्रेंड दिख रहा है. छह प्रमुख करेंसी वाले बास्‍केट में इसका प्रदर्शन पिछले 15 महीनों में सबसे कमजोर रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement