Advertisement

सैमसंग-पैनासोनिक ने बढ़ाई TV सेट की कीमतें, जानें कितने बढ़े दाम

वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से बजट में एलईडी टेलीविजन पैनल और टीवी सेट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का असर दिखने लगा है. सैमसंग और पानासोनिक जैसी कंपनियों ने टेलिविजन सेट का दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • ,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से बजट में एलईडी टेलीविजन पैनल और टीवी सेट्स  (completely built unit) पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का असर दिखने लगा है. सैमसंग और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने टेलीविजन सेट का दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है. सैमसंग और पैनासोनिक ने टीवी की कीमतों में 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

इस बढ़ोतरी के बाद इन कंपनियों के टीवी सेट की कीमतो में 300 से लेकर 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. यह कीमतें टीवी के स्क्रीन आकार के आधार पर कम ज्यादा होंगी. सैमसंग और पैनासोनिक के अलावा बीपीएल, सान्यो और कोडक कंपनियों ने भी कीमतें बढ़ाई हैं. ये कंपनियां भी ज्यादातर टीवी सेट बनाती हैं.

Advertisement

कोडक ने अपने आयातित उत्पादों की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. वहीं, बीपीएल भी इसकी तैयारी कर रही है और वह 5 से 6 फीसदी तक कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है.

दरअसल आयात होने वाले सामान पर बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. कंपनियों ने भले ही कीमतें बढ़ा दी हैं, लेकिन उन्हें यह डर सता रहा है कि इसका असर टेलीविजन सेट की डिमांड पर पड़ सकता है. इसकी वजह से उनकी बिक्री कम होने की आशंका बढ़ गई है.

सैमसंग ने जहां टॉप-सेलिंग मॉडल की कीमतों में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि उसने उन टीवी सेट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो जल्द ही मार्केट से बाहर होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement