Advertisement

विजय माल्या के भागने पर घिरा SBI, चेयरमैन ने कहा- जांच करेंगे कहां हुई गड़बड़ी

विजय माल्या के मामले लगातार राजनीतिक तूल लेता जा रहा है. विजय माल्या देश से जिस तरह भागा उससे कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. इन्हीं सवालों पर SBI के चेयरमैन ने जवाब दिया है.

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार (फाइल) एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार (फाइल)
राजीव दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

विजय माल्या के लोन डिफॉल्ट मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने सवाल उठाया है. दवे ने कहा कि उन्होंने विजय माल्या की फरारी से लगभग 24 घंटे पहले SBI को माल्या का पासपोर्ट जब्त करवाने की सलाह दी थी.

इतना ही नहीं दवे ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने बतौर एसबीआई वकील, माल्या को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के लिए कहा. लेकिन वह कोर्ट कोर्ट के बाहर इंतजार करते रहे और एसबीआई से कोई अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंचा.

Advertisement

इन गंभीर आरोपों पर एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बिजनेस टुडे के एडिटर राजीव दुबे को सफाई देते हुए कहा है कि यह जरूरी नहीं है कि किसी हाई वैल्यू क्लाइंट का मामला चेयरमैन के सामने लाया जाए. लिहाजा, ऐसे मामले में एसबीआई प्रमुख कुछ नहीं कर सकते. रजनीश कुमार के मुताबिक बैंक का चाहे कितना बड़ा क्लाइंट हो और कर्ज का मामला कितना भी गंभीर हो, इस काम के लिए बैंक की एक खास टीम है जो सभी फैसले लेती है.

लिहाजा जरूरी नहीं है कि इस मामले में भी कोई मुद्दा चेयरमैन के संज्ञान में लाया गया हो. हालांकि रजनीश कुमार ने कहा कि उन्हें फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि एसबीआई की पूर्व चेयरमैन अरुणधती भट्टाचार्या को विजय माल्या के फरार होने अथवा कर्ज की वसूली की कोशिशों की जानकरी थी या नहीं. रजनीश कुमार ने कहा कि वह बैंक में इस मामले से जुड़े दस्तावेजों के देखने के बाद ही बता सकते हैं कि पूर्व चेयरमैन को यह जानकारी थी कि नहीं.

Advertisement

हालांकि रजनीश कुमार ने कहा कि दुश्यंत दवे एसबीआई के वकील नहीं थे. यदि वह कभी एसबीआई के वकील रहे हैं तो वह मीडिया के सामने अपना एंगेजमेंट लेटर पेश करे. वहीं कुमार ने कहा कि किसी भी प्रोफेश्नल के लिए यह उचित नहीं है कि वह अपने क्लाइंट के साथ हुई वार्ता को मीडिया के जरिए जगजाहिर करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement