Advertisement

SBI के जिस ट्रैवल कार्ड पर थी 13 हजार की लिमिट, उससे किया 9 करोड़ का फ्रॉड

भारतीय स्टेट बैंक के एक ट्रैवल कार्ड से 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिस कार्ड से यह धोखाधड़ी की गई है, उसकी अध‍िकतम खर्च की सीमा 13 हजार रुपये थी

SBI SBI
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक के एक ट्रैवल कार्ड से 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिस कार्ड से यह धोखाधड़ी की गई है, उसकी अध‍िकतम खर्च की सीमा 13 हजार रुपये थी, लेक‍िन एक शख्स ने बड़ी ही चालाकी से उससे 1.41 मिल‍ियन डॉलर (9.1 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी कर दी. बताया जा रहा है कि यह फ्रॉड मुंबई  में रहने वाले एक शख्स ने किया है.

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक ने जो ट्रैवल कार्ड जारी किया था, उस पर सिर्फ 200 डॉलर (करीब 13000 रुपये) की लिमिट थी, लेक‍िन इस शख्स ने एक ब्रिटिश ई-कॉमर्स कंपनी से खरीदारी करने के दौरान 9.1 करोड़ रुपये का चूना बैंक को लगा दिया.

इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज  कर लिया है. एसबीआई की तरफ से दर्ज किए गए इस मामले में एक एनआरआई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. यह मामला सबसे पहले यलांचिलि सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की तरफ से सामने आया था. कंपनी ने इसके बाद 28 फरवरी 2017 को बैंक को बताया था.

बैंक में दर्ज अपनी श‍िकायत में कंपनी के सीईओ ने बताया कि उनके प्रीपेड कार्ड को 374 बार इस्तेमाल किया गया. इस दौरान उनके कार्ड से 9.1 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की गई है. श‍िकायत के मुताबिक यह गड़बड़ी 8 नबंवर 2016 से  7 फरवरी 2017 के बीच की गई.

Advertisement

बताया गया है कि यह कार्ड संदीप कुमार रधु के नाम से जारी किया गया था, लेक‍िन शुरुआती 200 डॉलर का बैलेंस मिलने के बाद इस कार्ड को कभी रिचार्ज नहीं कराया गया था. इसके बावजूद इससे कार्ड  से धोखाधड़ी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement