Advertisement

सर्विस सेक्टर में 14 साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, नौकरियों पर चली कैंची

आईएचएस मार्किट की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में सेवा (सर्विस) कारोबार गतिविधि सूचकांक 12.6 दर्ज किया गया. हालांकि यह आंकड़ा अप्रैल, 2020 के ऐतिहासिक निचले स्तर 5.4 से काफी अधिक है.

सर्विस सेक्टर की हालत खराब सर्विस सेक्टर की हालत खराब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • कोरोना की वजह से इकोनॉमी को नुकसान
  • मई में भी सर्विस सेक्टर के कारोबार में भारी गिरावट
  • इसके पहले अप्रैल में इसमें रिकॉर्ड गिरावट दिखी थी

कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण उत्पादन तथा नए ऑर्डर में अप्रैल की तुलना में भारी गिरावट की वजह से देश के सर्विस सेक्टर में मई में पिछले 14 साल की दूसरी बड़ी मंदी दर्ज की गई है. आईएचएस मार्किट की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है.

Advertisement

आईएचएस मार्किट की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में सेवा (सर्विस ) कारोबार गतिविधि सूचकांक 12.6 दर्ज किया गया. हालांकि यह आंकड़ा अप्रैल, 2020 के ऐतिहासिक निचले स्तर 5.4 से काफी अधिक है. अप्रैल में पिछले 14 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. आईएचएस द्वारा पिछले 14 साल से यह आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सर्वे के अनुसार, कमजोर मांग के बीच कई कारोबार बंद हुए, रोजगार में लगातार कमी आई है. आगे भी अभी चुनौतियां बनी रहेंगी.

क्या मतलब है रिपोर्ट का

हर महीने जारी होने वाली आईएचएस मार्किट की रिपोर्ट में सूचकांक का 50 से नीचे रहना गिरावट को दर्शता है. सूचकांक 50 से जितना अधिक नीचे होता है गिरावट उतनी ही बड़ी होती है. पचास का स्तर स्थिरता और सूचकांक का इससे अधिक होना तेजी का सूचक है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इससे पहले 1 जून को आईएचएस ने मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े जारी किए गए थे और उसमें भी बड़ी गिरावट के साथ सूचकांक 30.8 दर्ज किया गया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्यों आई गिरावट

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईएचएस मार्किट के अर्थशास्त्री जो हेज ने इस रिपोर्ट के बारे में बताया, 'सर्विस सेक्टर में घरेलू और विदेशी दोनों तरह की मांग कमजोर बनी हुई है. क्लाइंट्स का कारोबार बंद रहने और ग्राहकों की आवक में ऐतिहासिक गिरावट के कारण मांग में कमी आई है.' हेज ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद के कोविड-19 से पहले के स्तर पर पहुंचने में काफी समय लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement