Advertisement

RBI की मौद्रिक नीति की बैठक से पहले शेयर बाजार में थोड़ी मायूसी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक शुरू होने से पहले मंगलवार को शेयर बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही. घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशकों का रुख सावधानी भरा है.

बाजार खुलते ही गिरावट हावी (Photo: Getty) बाजार खुलते ही गिरावट हावी (Photo: Getty)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक शुरू होने से पहले मंगलवार को शेयर बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही. घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशकों का रुख सावधानी भरा है.

दरअसल, देश के शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स सुबह 9.7 अंकों की गिरावट के साथ 36,573.04 पर, जबकि निफ्टी 3.6 अंकों की कमजोरी के साथ 10,908.65 पर खुला.  

Advertisement

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 42.81 अंक यानी 0.12 फीसदी घटकर 36,539.93 अंक पर चल रहा है. इसी तरह एनएसई का 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी 16.45 अंक यानी 0.15 फीसदी गिरकर 10,895.80 अंक पर चल रहा है. सोमवार को सेंसेक्स 113.31 अंक चढ़कर 36,582.74 अंक पर और निफ्टी 18.60 अंक बढ़कर 10,912.25 अंक पर बंद हुआ था.

ब्रोकरों के अनुसार रिजर्व बैंक की तीन दिन चलने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा है. रिजर्व बैंक की बैठक आज शुरू होनी है. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान में भारती एयरटेल का शेयर रहा, यह चार फीसदी घटकर चल रहा है. इसकी अहम वजह मूडीज द्वारा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग एक स्तर घटाया जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement