
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.10 बजे 384.94 अंकों की गिरावट के साथ 27132.74 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 135.00 अंकों की गिरावट के साथ 8390.75 पर कारोबार करते देखे गए.
वहीं शुरुआती कारोबार में रुपये में भी मामलू गिरावट दिखाई दी. 2 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 66.63 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.83 अंकों की गिरावट के साथ 27,344.85 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,456.65 पर खुला.