Advertisement

शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर रौनक, सेंसेक्स 358 अंक चढ़कर बंद

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.21 अंकों की गिरावट के साथ 14,425.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 6.30 अंकों की तेजी के साथ 13,668.01 पर बंद हुआ.

बढ़त के साथ खुला था बाजार (Photo: Getty) बढ़त के साथ खुला था बाजार (Photo: Getty)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन एक तरह शानदार रहा, सुबह बढ़त के साथ बाजार की ओपनिंग हुई और शाम भी हर निशाने के साथ कारोबार बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358.42 अंकों की तेजी के साथ 36,975.23 पर और निफ्टी 128.10 अंकों की तेजी के साथ 11,062.45 पर बंद हुआ.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.73 अंकों की तेजी के साथ 36,714.54 पर खुला और 358.42 अंकों या 0.98 फीसदी तेजी के साथ 36,975.23 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,005.25 के ऊपरी स्तर और 36,680.88 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.21 अंकों की गिरावट के साथ 14,425.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 6.30 अंकों की तेजी के साथ 13,668.01 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.75 अंकों की तेजी के साथ 10,965.10 पर खुला और 128.10 अंकों या 1.17 फीसदी तेजी के साथ 11,062.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,072.60 के ऊपरी और 10,962.70 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें- धातु (2.44 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.71 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.64 फीसदी), तेल और गैस (1.59 फीसदी) और ऊर्जा (1.54 फीसदी) सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में बिजली (0.22 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.12 फीसदी) शामिल रहे.

Advertisement

वहीं सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 243.52 अंकों की तेजी के साथ 36,860.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.05 पर कारोबार करते देखे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement