Advertisement

GST के बाद ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, 31000 के आगे खुला

सोमवार को पहली बार खुला शेयर बाजार जी एस टी के बाद सेंसेक्स 31,000 अंक के पार गया.शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुला मुंबई बाजार, तीन जुलाई देश में माल एवं सेवाकर जीएसटी व्यवस्था शुरू होने का असर आज शेयर बाजार में साफ देखा गया.

जीएसटी के बाद सेंसेक्स का पारा चढ़ा जीएसटी के बाद सेंसेक्स का पारा चढ़ा
BHASHA/केशवानंद धर दुबे
  • ,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

सोमवार को जीएसटी के बाद पहली बार जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 31,000 अंक पार कर गया. शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ मुंबई बाजार खुला. देश में माल एवं सेवाकर व्यवस्था शुरू होने का असर शेयर बाजार में साफ देखा गया.

मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में ही 31,000 अंक के पार पहुंच गया. एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा. बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों की वृद्धि हालांकि मई माह में धीमी पड़कर 3.6 प्रतिशत रह गई. कोयला और उर्वरक क्षेत्र की धीमी वृद्धि का इस पर असर रहा. मुंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में 337 अंक की छलांग लगाकर 31,258.33 अंक पर पहुंच गया लेकिन जल्द ही उसने कुछ बढ़त गंवा दी और उसके बाद 147.59 अंक यानी 0.48 प्रतिशत उुंचा रहकर 31,069.20 अंक पर आ गया.

Advertisement

एफएमसीजी, धातु, टिकाउ उपभोक्ता सामानों, रियल्टी और ऑटोमोबाइल शेयरों में 3.42 प्रतिशत तक की तेजी रही. बंबई शेयर बाजार में इससे पहले दो सत्रों में 87.29 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार की शुरुआत में 9,600 अंक के स्तर से आगे निकल गया.

शुरुआती दौर में यह 91.85 अंक यानी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 9,612.75 अंक पर पहुंच गया. देश में जीएसटी प्रणाली लागू होने के प्रति निवेशकों में काफी आशावादी रुख बना है. निवेशकों को विश्वास है कि अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की इस नई कर प्रणाली से देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा और विदेशी निवेशक भारत की तरफ आकर्षक होंगे.

एशियाई बाजारों में आज हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.08 प्रतिशत ऊंचा रहा. जापान का निक्केई भी 0.13 प्रतिशत ऊंचा रहा. शंघाई का कंपोजिट सूचकांक हालांकि, 0.17 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्टि्रयल एवरेज शुक्रवार को 0.29 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement