Advertisement

60 अंक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

दिनभर की हलचल के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार 60 अंक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 19 अंकों की वृद्धि देखी गई.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
प्रियंका झा
  • मुंबई,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.93 अंकों की तेजी के साथ 23,709.15 पर और निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 7,210.75 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 23,640.32 पर खुला और 59.93 अंकों या 0.25 फीसदी तेजी के साथ 23,709.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,774.48 के ऊपरी और 23,508.36 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,170.55 पर खुला और 19 अंकों या 0.26 फीसदी तेजी के साथ 7,210.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,226.85 के ऊपरी और 7,145.95 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा. मिडकैप 11.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,802.77 पर और स्मॉलकैप 15.74 अंकों की तेजी के साथ 9,876.53 पर बंद हुआ. बीएसई के 15 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार (1.44 फीसदी), वाहन (0.87 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.57 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.55 फीसदी) सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement