Advertisement

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 11000 के पार

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का दौर जारी है.बुधवार को सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत हुआ.

 निफ्टी 11000 के पार निफ्टी 11000 के पार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बीते सप्‍ताह भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग जैसे हालात की स्थिति में जैसे-जैसे सुधार हो रहा है शेयर बाजार भी दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है. बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक ज्यादा मजबूत होकर 36500 के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 8 फरवरी के बाद 11, 000 का स्तर पार करने में कामयाब रहा है.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 36,442 पर जबकि निफ्टी 123.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,987.45 पर बंद हुआ. बता दें कि सोमवार को शिवरात्रि की वजह से बाजार बंद थे.वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर 36064 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 71 अंकों की तेजी के साथ 10850 के पार निकलकर 10864 के स्तर पर रहा.

मंगलवार को शेयर बाजार की चाल

बीते दिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,457.44 के ऊपरी स्तर और 35,926.94 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 10,994.90 के ऊपरी और 10,817.00 के निचले स्तर पर कारोबार किया.मंगलवार को सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. टाटा मोटर्स के शेयर में 7.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें हीरो मोटो कॉर्प और एक्सिस बैंक हैं. वहीं ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.96 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

रुपये का हाल

अगर रुपये की बात करें तो यह बुधवार को 10 पैसे कमजोर होकर 70.59 प्रति डॉलर पर खुला. वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की मजबूती के साथ 70.49 के स्तर पर बंद हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement