Advertisement

Share Market : लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी 10,925 के नीचे

Share Market :सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजर में गिरावट का रुख देखने को मिला.

निफ्टी 10,925 के नीचे निफ्टी 10,925 के नीचे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

ग्‍लोबली कमजोर रुख की वजह से सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार में भी गिरावट का दौर देखने को मिला. सेंसेक्‍स 134 अंक टूटकर 36,444 अंक पर जबकि निफ्टी 39 अंक के नुकसान से 10,922.75 अंक पर बंद हुआ. हालांकि सेंसेक्‍स 70.96 अंकों की बढ़त के साथ 36,649 पर खुला.  जिन शेयरों में तेजी आई है उनमें सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एक्‍सिस बैंक, इन्‍फोसिस, एचयूएल, आईटीसी, रिलायंस और यस बैंक है. वहीं लाल निशान पर बंद होने वाले शेयर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और एशियन पेंट हैं.   

Advertisement

TVS मोटर्स को 178 करोड़ का मुनाफा

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 15.5 फीसदी की तेजी रही. वहीं मुनाफा 178.4 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के मुताबिक 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में 178.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. वहीं 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही में 154.4 करोड़ रुपये का मुनाफा था. इस अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्‍यू 4,664.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि साल 2017 की खत्म हुई तिमाही में उसका रेवेन्‍यू 3,703.1 करोड़ रुपये रहा था. वहीं  श्री सीमेंट का एकल शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही में 9.61 फीसदी की गिरावट के साथ 301.29 करोड़ रुपये रहा.  श्री सीमेंट के मुताबिक कंपनी ने साल  भर पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 333.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.  हालांकि, इस अवधि में कंपनी की कुल आय 18.65 प्रतिशत बढ़कर 2,835.94 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,390.01 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

रुपया की मजबूत शुरुआत

वहीं मंगलवार को रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 71.22 के स्तर पर खुला. हालांकि सोमवार को रुपया 10 पैसे टूटकर 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं अमेरिकी डॉलर में गिरावट का रुख रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement