Advertisement

लगातार 5वें दिन मजबूत हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 36,570 के पार

Share Market : सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुख रहा.सेंसेक्‍स में 192 अंकों की बढ़त दर्ज की गई.

सेंसेक्‍स 36,570 के पार सेंसेक्‍स 36,570 के पार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

पॉजिटिव ग्‍लोबल रुझानों के बीच कुछ बड़ी कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इससे भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्‍स 192 अंक मजबूत होकर 36,578.96 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी  11,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया. निफ्टी 54.90 अंक की बढ़त के साथ 10,961.85 पर बंद हुआ.  कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 36,700 अंक का स्तर पार कर 36,701.03 अंक तक गया. इसने 36,351.77 अंक का निचला स्तर भी छुआ. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 533.05 अंक चढ़ा था. निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 10,987.45 अंक का उच्चस्तर छुआ.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 80.51 अंकों की मजबूती के साथ 36,467.12 के स्‍तर पर खुला तो वहीं निफ्टी 12.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,919.35 पर रहा. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 300 अंकों तक मजबूत हुआ.  बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 12.53 अंक बढ़कर 36,386.61 पर बंद हुआ था तो निफ्टी 2 अंकों  की मामूली बढ़त के साथ 10,906.95 अंक पर रहा था.

इन शेयरों में तेजी

आईटी, प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, फार्मा तथा बैंकिंग शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई. बाजार बंद होने के बाद जो शेयर हरे निशान पर बंद हुए उनमें रिलायंस, कोटक बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, इन्‍फोसिस, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचयूएल और टाटा स्‍टील हैं.जबकि लाल निशान वाले शेयर एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, एलएंडटी, कोल इंडिया, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्‍सिस बैंक, एनटीपीसी और ओएनजीसी हैं.

Advertisement

रुपये का हाल

डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को कमजोरी बढ़ गई. डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 पर खुलने के बाद 71.47 तक लुढ़क  गया. कारोबार के दौरान एक डॉलर का मूल्य 71.47 रुपये हो गया.  कमोडिटी विश्लेषकों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement