Advertisement

रुपया 10 पैसे कमजोर, सेंसेक्स में 81 अंकों की शुरुआती बढ़त

शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,095 करोड़ रुपये की निकासी कर डाली, इसका भी कारोबारी धारणा पर असर रहा. हालांकि, मंगलवार घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये को कुछ सहारा मिला जिससे उसकी गिरावट कुछ थमी है.

सेंसेक्स में शुरुआती बढ़त सेंसेक्स में शुरुआती बढ़त
BHASHA
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

अंतराराष्ट्रीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को आयातकों की डॉलर की मांग से रुपये के शुरुआती कारोबार में 10 पैसे गिरावट दर्ज की गई, रुपया 67.84 प्रति डॉलर पर रहा. वहीं सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर रुपया आठ पैसे बढ़कर 67.74 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, डॉलर के जापानी तथा अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में कमजोर पड़ने से रुपये को मजबूती मिली थी.

Advertisement

उधर, शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,095 करोड़ रुपये की निकासी कर डाली, इसका भी कारोबारी धारणा पर असर रहा. हालांकि, मंगलवार घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये को कुछ सहारा मिला जिससे उसकी गिरावट कुछ थमी है. बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआत में 81 अंक से अधिक तक बढ़ा. टीसीएस, सिप्ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली से बाजार में सुधार का रुख रहा.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 81.01 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 25,888.11 अंक बढ़ा, वहीं विभिन्न क्षेंत्रों के सूचकांक में भी एक प्रतिशत तक मजबूती दर्ज की गई. टिकाउ उपभोक्ता सामान , स्वास्थ्य देखभाल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और पूंजीगत सामानों के समूह सूचकांक में बढ़त रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी मंगलवार शुरुआती कारोबार में 20.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 7,928.95 अंक रहा.

Advertisement

शेयर ब्रोकरों के अनुसार कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयर बिकवाली के चलते काफी आकषर्क निचले स्तर पर उपलब्ध हैं, निवेशकों ने शुक्रवार को इनमें लिवाली की. कारोबार की शुरुआत में सिप्ला, सन फार्मा और लुपिन के शेयर 1.23 प्रतिशत तक चढ़ गये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement