Advertisement

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 26,000 के पार

शेयर बाजारों में बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन तेजी रही. नवंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले रीयल्टी, धातु और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट कवरिंग तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया.

शेयर बाजार में लौटी रौनक शेयर बाजार में लौटी रौनक
संदीप कुमार सिंह
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

शेयर बाजारों में बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन तेजी रही. नवंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले रीयल्टी, धातु और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट कवरिंग तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,101.33 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 26,130.49 अंक के दिन के उच्चस्तर और 25,877.16 अंक के निचले स्तर पर आया. अंत में सेंसेक्स 91.03 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,051.81 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स दो दिन में 286.67 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त से 8,033.30 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 8,055.20 से 7,973.10 अंक के दायरे में रहा. बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक (इक्विटीज) कार्तिकराज लक्ष्मणन ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से घरेलू धारणा मजबूत हुई है. बाजार ने अपनी हालिया गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया है.

मंगलवार को अमेरिकी शेयर रिकार्ड उच्चस्तर पर बंद हुए. घरेलू मोर्चे पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए कमजोर वृद्धि परिदृश्य से बाजार धारणा प्रभावित हुई है. बाजार भागीदारों की निगाह जीएसटी को लेकर घटनाक्रम पर भी है. 25 नवंबर को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक को 2-3 दिसंबर तक टाल दिया गया है.

इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 2.16 प्रतिशत बढ़कर 1,357.85 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को कंपनी के सितंबर तिमाही के मुनाफे में 84 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement