Advertisement

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 100 अंक गिरकर बंद

कारोबार खत्म होने के दौरान विप्रो, सन फार्मा और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दूसरी तरफ, एक्स‍िस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और इंडियाबुल्स के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए अच्छी साबित नहीं हुई है. सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार काफी ज्यादा नीचे आया है. इसके चलते बाजार धड़ाम हो गया.

सोमवार को ट्रेड वॉर की आशंका और रुपये में लगातार जारी गिरावट का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से निफ्टी 137.45 अंकों की कटौती के साथ 11,377.75 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement

सेंसेक्स की बात करें, तो इसमें भी भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 505.13 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके चलते सेंसेक्स ने 37,585.51 के स्तर पर अपना कारोबार समेटा है.

कारोबार खत्म होने के दौरान विप्रो, सन फार्मा और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दूसरी तरफ, एक्स‍िस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और इंडियाबुल्स के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्स ने 300 अंकों की कटौती के साथ कारोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो इसने 90 अंकों की गिरावट के साथ दिन की शुरुआत की.

सेंसेक्स ने 338.15 अंकों की गिरावट के सा‍थ 37752.49 के स्तर पर शुरुआत की. निफ्टी भी 94.90 अंकों की गिरावट के साथ 11420.30 के स्तर पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement