Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्‍स 36 हजार के नीचे

गुरुवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली है.

सेंसेक्‍स 36 हजार के नीचे सेंसेक्‍स 36 हजार के नीचे
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

प्रमुख वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के संकेत और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन भी मामूली बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स सुबह 30.97 अंकों की बढ़त के साथ 36,065.08 पर जबकि निफ्टी 7.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,786.10 पर खुला. वहीं शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने यह बढ़त गंवा दी और सेंसेक्‍स 150 अंक तक टूट गया.

Advertisement

इन शेयरों में गिरावट

शुरुआती कारोबार में जो शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे उनमें भारती एयरटेल, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस टेक., एचसीएल टेक., एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टीसीएस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा स्टील, और इंडसइंड बैंक थे. इनमें 2.50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं यस बैंक के शेयर में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने कहा है कि यस बैंक द्वारा 2017-18 में किए गए अपने कर्ज के वर्गीकरण में कोई हेर-फेर नहीं दिखा है.

840 अंक तक कमजोर हुआ सेंसेक्‍स

बीते पांच कारोबारी दिन से सेंसेक्‍स में गिरावट देखने को मिल रही है. इन दिनों में कुल मिला कर यह 840 अंक नीचे आ चुका है. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्‍स 119.51 अंक टूटकर 36,034 के स्‍तर पर बंद हुआ. जबकि मंगलवार को यह 241 अंक लुढ़क कर 36,153.62 के स्‍तर पर रहा. सोमवार को सेंसेक्‍स 151 अंक से अधिक टूट कर बंद हुआ. वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स में 420 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई.

Advertisement

एशियाई बाजारों का हाल

शुरुआती कारोबार में एशियायी बाजारों में नरमी के रुझान देखने को मिले. हांगकांग, सिंगापुर, द. कोरिया और जापान के प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहे थे. बता दें कि बुधवार को अमेरिका का डाउ जोंस सूचकांक 0.46% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement