Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10,850 के पार

सोमवार को भारतीय शेयर बाजर में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्‍स 342 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

 निफ्टी 10,850 के स्तर के पार निफ्टी 10,850 के स्तर के पार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी खरीददारी की वजह से सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 300 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिली. सोमवार को सेंसेक्स 342 अंक की बढ़त के साथ 36,213.38 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी फिर से 10,850 के स्तर को पार कर 10,880.10 के स्‍तर पर आ गया. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्‍स 26.87 अंक लुढ़क कर 35,871.48 के स्‍तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

इन शेयरों में रही तेजी

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही, उसमें यस बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस, इंडस इंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, सन फार्मा, बजाज आटो, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, हीरो मोटो कार्प, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा टाटा स्टील शामिल हैं. इन शेयरों में 3.24 फीसदी तक की तेजी आई. वहीं कोल इंडिया, एसबीआई, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, ओएनजीसी, पावरग्रिड और आरआईएल में 0.37 फीसदी तक के शेयर लाल निशान पर रहे.  

क्‍या रही शेयर में तेजी की वजह

जीएसटी काउंसिल की रविवार को बैठक में बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के निर्माणधीन मकानों पर टैक्‍स स्‍लैब 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने से भी धारणा को बल मिला. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने की समयसीमा एक मार्च से आगे बढ़ाए जाने की घोषणा का वैश्विक बाजार पर सकारात्मक असर रहा. दोनों देशों के बीच बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला. वहीं एशिया के बाजारों में पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंचने और यूरोपीय शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी का भी फायदा मिला है.

Advertisement

एशियाई और यूरोपीय बाजार का हाल

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों के शुरुआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 30 सूचकांक 0.37 फीसदी और पेरिस सीएसी 40, 0.19 फीसदी मजबूत हुआ. लंदन का एफटीएसई 100 सूचकांक भी 0.15 फीसदी मजबूत हुआ. वहीं एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 5.60 फीसदी, ताइवान 0.66 फीसदी, जापान का निक्केई 225, 0.48 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.50 फीसदी मजबूत हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement