Advertisement

401 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 7,560 के पार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 401 अंकों की बढ़त के साथ 24,871 पर और निफ्टी 139 अंकों की बढ़त के साथ 7,564 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.26 अंकों की गिरावट के साथ 24,347.31 पर खुला और 401 अंकों या 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 24,871 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,912 के ऊपरी और 24,340 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.30 अंकों की कमजोरी के साथ 7,413.35 पर खुला और 139 अंकों या 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 7,564 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,576 के ऊपरी और 7,403 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ 10,417 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 10,870 पर पहुंचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement