Advertisement

172 अंक उछलकर सेंसेक्स 24,854 पर बंद

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.70 फीसदी की बढ़त दर्ज कर बंद हुए.

सेंसेक्स-निफ्टी में 0.70 फीसदी की बढ़त सेंसेक्स-निफ्टी में 0.70 फीसदी की बढ़त
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 172 अंकों की बढ़त के साथ 24,854 पर और निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 7,562 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.61 अंकों की तेजी के साथ 24,804.64 पर खुला और 172 अंकों या 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 24,854 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,957 के ऊपरी और 24,388 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.60 अंकों की तेजी के साथ 7,557.90 पर खुला और 52 अंकों या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 7,562 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,591 के ऊपरी और 7,426 के निचले स्तर को छुआ.

कारोबार के दौरान इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, हिंडाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, वेदांता, आइडिया सेल्युलर, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, ल्युपिन, टीसीएस और बीएचईएल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement