Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 127 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 127 अंकों या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 24,327 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 39 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 7,399 पर कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स-निफ्टी में आधे फीसदी की गिरावट सेंसेक्स-निफ्टी में आधे फीसदी की गिरावट
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधे फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 127 अंकों या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 24,327 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 39 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 7,399 पर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.26 अंकों की गिरावट के साथ 24,455.04 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,396.45 पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement