Advertisement

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, यस बैंक में 33 फीसदी उछाल

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन भर उतार-चढ़ाव रहा. अंत में सेंसेक्स 198 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. यस बैंक के शेयर 33 फीसदी चढ़ गए.

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

  • गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले
  • अंत में सेंसेक्स 198 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ 
  • यस बैंक के शेयर में 33 फीसदी तक उछाल देखा गया

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. कारोबार के दौरान दिन भर उतार-चढ़ाव रहा और अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 198 अंक की गिरावट के साथ 38,107 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 47 अंक गिरकर 11,313.10 पर बंद हुआ. यस बैंक के शेयर में गुरुवार को 33 फीसदी का भारी उछाल आया है.

Advertisement

सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 227 अंकों की गिरावट के साथ 38,032 पर खुला और निफ्टी 11,280 से भी नीचे चला गया. हालांकि, संकट में चल रहे यस बैंक के शेयर भाव में सुबह से ही उछाल देखा गया.

959 शेयरों में तेजी और 1498 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में वेदांता, कोल इंडिया, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि प्रमुख रहे. एनर्जी, ऑटो, पीएसयू सेक्टर में तेजी, जबकि मेटल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखी गई.

क्यों गिरा बाजार

शेयर बाजार में सुबह से ही काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बाद में बाजार थोड़ा संभल गया और सुबह 9.45 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 96 अंकों की गिरावट के साथ 38,209 पर कारोबार कर रहा था. बाजार में यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों से आई है. अमेरिका में दो साल का यूएस ट्रेजरी यील्ड दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है और प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट आई है. अमेरिका के कमजोर आर्थ‍िक आंकड़ों ने यह साफ कर दिया है कि चीन के साथ ट्रेड वॉर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है.

Advertisement

बुधवार को गांधी जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद था. इसके पहले मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया था. मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 920 अंकों तक की गिरावट आ चुकी थी और अंत में सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ था.

यस बैंक के शेयर क्यों चढ़ रहे

यस बैंक के शेयरों में 33 फीसदी तक का उछाल देखने से ऐसा लगता है कि इसके सस्ते शेयरों की जमकर खरीद कर रहे है. असल में मंगलवार को कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर 29.05 रुपये पहुंच गए. इसका बाजार पूंजीकरण 8,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है. दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 30 फीसदी तक टूट गए. इसलिए इसमें बहुत से लोग निवेश करने का अवसर देखने लगे हैं.

यस बैंक CFO ने पद छोड़ा

यस बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट और सीएफओ रजत मोगा ने अपना पद छोड़ दिया है. वह बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर के समय के प्रमुख अधिकारियों में से हैं.

असल में मध्यम आकार के कॉरपोरेट के कर्जों का समाधान इस वित्त वर्ष में शुरू हुआ है जिसके लपेटे में कई बैंक आ रहे हैं. यस बैंक के बड़े स्तर पर इंडिया बुल्स को कर्ज देने की खबर से इसके शेयर कई दिन से टूट रहे थे, हालांकि इसके सीईओ ने इन खबरों को अफवाह बताया है.

Advertisement

आर्थिक मसलों पर केंद्र सरकार के हालिया फैसलों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की सकरात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक के नतीजों और सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement