Advertisement

IT कंपनियों के नतीजों से पहले बाजार गुलजार, सेंसेक्‍स 90 अंक मजबूत

देश की आईटी सेक्‍टर की कंपनियों के नतीजों के जारी होने से पहले सेंसेक्स 85 अंक मजबूत हुआ.

IT कंपनियों के नतीजों से पहले सेंसेक्‍स 90 अंक मजबूत IT कंपनियों के नतीजों से पहले सेंसेक्‍स 90 अंक मजबूत
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

देश की आईटी सेक्‍टर की कंपनियों के नतीजों के जारी होने से पहले शेयर बाजार में मजबूती का रुख है. सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 85 अंकों की मजबूती के साथ 38,692 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 11,613 पर खुला. वहीं सुबह 10 बजे के करीब यह 90 अंकों की मजबूती के साथ 38,695 के स्‍तर पर आ गया.

Advertisement

इससे पहले उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को मामूली तेजी रही और सेंसेक्स 21.66 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. बता दें कि देश की दो दिग्‍गज आईटी कंपनियों टीसीएस और इन्‍फोसिस के तिमाही नतीजे शुक्रवान को आने हैं.

एशियन पेंट के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त

जिन शेयरों में बढ़त देखी गई उनमें एशियन पेंट सबसे अधिक है. एशियन पेंट के शेयर में 1.11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं आईटीसी, एचयूएल, टीसीएस, एक्‍सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, रिलायंस, वेदांता, इन्‍फोसिस, मारुति और टाटा स्‍टील हैं. वहीं लाल  निशान पर कारोबार करने वाले शेयर की बात करें तो टाटा मोटर्स सबसे आगे है. टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है. इसी तरह एनएंडटी, भारती एयरटेल, एसबीआईएन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी और कोटक बैंक हैं.   

Advertisement

रुपया क भाव

शुक्रवार के कारोबार में रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 69.04 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इससे पहले बृहस्पतिवार को रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी रही.  विदेशी निधियों के सतत निवेश से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 68.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 69.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. पिछले तीन कारोबारी दिन में रुपया 75 पैसे मजबूत हो चुका था.  

ग्‍लोबली क्‍या है हाल

शुक्रवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. निक्केई 225 में 0.60 फीसदी, कोस्पी में 0.13 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.03 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा सेट कंपोजिट में 0.14, शंघाई कंपोजिट में 0.12 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.31 फीसदी गिरावट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement