Advertisement

तेल के झटके से उबर नहीं रहा शेयर बाजार, खुलते ही फिर धड़ाम

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी को ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने तेल कंपनियों पर भी भार डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों को लेकर शुक्रवार को फैसला लेगी. उससे पहले निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है.

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 228.38 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ यह 34,940.78 के स्तर पर बना हुआ है.

Advertisement

एनएसई निफ्टी की बात करें तो यह भी 113.90 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. इस गिरावट के चलते यह 10,485.40 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी को ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने तेल कंपनियों पर भी भार डाला.

वित्त मंत्री की घोषणा के बाद से ही तेल कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, ओएनजीसी, आईओसीएल, गेल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

इस पर निवेशकों की नजर:

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आज ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर फैसला लेगी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरें बढ़ाएगा.

Advertisement

कच्चे तेल और गिरते रुपये की चुनौती को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है.  ऐसे में आज कारोबार के दौरान निवेशकों की नजर आरबीआई के फैसले पर रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement