Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 330 और निफ्टी 100 अंक चढ़ा

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 331.50 अंकों की बढ़त के साथ 35,144.49 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह 100.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,582.50 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन की कमजोर शुरुआत की. लेकिन बंद होने तक बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और यह बढ़त के साथ बंद हुआ है. मंगलवार को सेंसेक्स 331 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी छलांग लगाई और यह 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 331.50 अंकों की बढ़त के साथ 35,144.49 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह 100.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,582.50 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान आयशर मोटर्स, इंडियन ऑयल कंपनी, बीपीसीएल, ह‍िंदुस्तान पेट्रोलियम और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, पावरग्र‍िड और सिप्ला के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने दिन की गिरावट के साथ शुरुआत की. मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला. निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स ने 119.43 अंकों की गिरावट के साथ 34693.56 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी भी 37.30 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 10444.90 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement