Advertisement

हरे निशान के ऊपर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 261 अंक मजबूत

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 260.74 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34692.71 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी ने 83.60 अंकों की बढ़त के साथ 10464.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)
विकास जोशी
  • ,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स 261 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह 84 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है.   

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 260.74 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34692.71 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी ने 83.60 अंकों की बढ़त के साथ 10464.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 438 शेयरों में बढ़त है. 83 शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है. वहीं 17 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सेक्टर्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटोमोबिल, एनर्जी, इंफ्रा, मेटल और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

निफ्टी-50 पर एश‍ियनपेंट, भारत पेट्रोलियम, यस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दूसरी तरफ, विप्रो, टीसीएस, एनटीपीसी, कोल इंडिया और इंफोसिस के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement