Advertisement

कच्चे तेल के चलते टूटा बाजार, सेंसेक्स 179 और निफ्टी 82 अंक गिरकर बंद

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे रुपये की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे रुपये की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 179.47 अंक गिरकर 35,037.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 82.30 अंक नीचे आया और 10,589.10 के स्तर पर बंद हुआ.

कारोबार खत्म होने के दौरान बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

Advertisement

69/प्रति डॉलर के करीब पहुंचा रुपया:

एक वक्त पर 69 रुपये का आंकड़ा पार करने वाला रुपया दिन के कारोबार में संभला और शेयर बाजार बंद होने के दौरान इसमें गिरावट कम हुई. फिलहाल रुपया 22 पैसे की गिरावट के साथ 68.85 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बना हुआ है. रुपये में यह अभी भी सबसे बड़ी गिरावट बनी हुई है.

सुबह वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से घरेलू स्तर पर शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. गुरुवार को सेंसेक्स  35.76 अंक टूट कर 35,181.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 28.35 अंक गिरकर 10,643.05 के स्तर पर बना हुआ है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर आईटी और बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इंफोसिस, टाटा स्टील, कोटक बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement