Advertisement

बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 536 अंक और निफ्टी 168 अंक टूटा

सोमवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू होने का असर बाजार पर दिखा. सोमवार को शुरुआती कारोबार से ही बाजार में गिरावट शुरू हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन बंद होने तक यह बढ़त बनी न रह सकी. सोमवार को सेंसेक्स 536 अंक टूट कर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में भी भारी गिरावट है. यह भी 168.20 अंक गिरकर बंद हुआ है.

सोमवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू होने का असर बाजार पर दिखा. सोमवार को शुरुआती कारोबार से ही बाजार में गिरावट शुरू हो गई.

Advertisement

इसका असर ये रहा कि सेंसेक्स 536.58 अंक गिर कर बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ यह 36,305.02 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 168.20 अंक गिर कर 10,974.90 के स्तर पर बंद हुआ.  इस गिरावट के बाद निफ्टी 11000 के नीचे आ गया है.

कारोबार खत्म होने के दौरान टीसीएस, कोल इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दूसरी तरफ, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एमएंडएम के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

इससे पहले सोमवार को बाजार ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बता दें कि शुक्रवार को बाजार 1100 से ज्यादा अंक गिरा था. हालांकि बाजार बंद होने तक यह संभला और सेंसेक्स 280 अंक गिर कर बंद हुआ.

निफ्टी भी संभला और इसमें भी गिरावट थोड़ी कम हुई. कारोबार खत्म होने के दौरान 91.25 अंकों की गिरावट के साथ  11,143.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement