Advertisement

नये रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, निफ्टी 11700 के करीब, सेंसेक्स भी 471 अंक मजबूत

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर करने के बाद बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ है. कारोबार खत्म होने के दौरान भी फ्यूचर रिटेल के शेयरों में बढ़त देखने बनी रही.  

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले द‍िन शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की है. सोमवार को बेहतर शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर हुआ है.

सोमवार को सेंसेक्स 442.31 अंकों की बढ़त के साथ 38,694.11 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, न‍िफ्टी की बात करें तो यह 134.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,691.95 के स्तर पर कारोबार बंद करने में कामयाब हुआ है.

Advertisement

इस बढ़त के साथ बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है. कारोबार खत्म होने के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. 

फ्यूचर रिटेल में पेटीएम के निवेश करने की खबर के चलते कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. सोमवार को कंपनी के शेयर 5.41 फीसदी बढ़कर बंद हुए.

इससे पहले सुबह बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की. निफ्टी एक बार फिर 11600 के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 38450 के पार खुला. 

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार सोमवार को फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ.

सोमवार को सेंसेक्स ने 204.70 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बढ़त के साथ यह 38456.50 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.

Advertisement

निफ्टी की बात करें तो यह भी रिकॉर्ड स्तर पर खुला. 62.60 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ यह 11619.70 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement