Advertisement

बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 550 और निफ्टी 188 अंक बढ़कर हुआ बंद

कारोबार खत्म होने के दौरान टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग ल‍िमिटेड, एचडीएफसी, एचसीएलटेक और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, निफ्टी-50 पर कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को, मारुति के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.  

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत तो की, लेकिन बाद में इसमें गिरावट बढ़ गई. हालांकि बंद होने तक बाजार संभला और इसने भारी बढ़त के साथ कारोबार समेटा.

बुधवार को सेंसेक्स जहां 550 अंक उछलकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 188 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स ने 550.92 अंकों की बढ़त के साथ 34,442.05 के स्तर पर कारोबार समेटा है.

Advertisement

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 188 अंकों की भारी बढ़त के साथ बंद हुआ है. इस बढ़त के साथ यह 10,386.60 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग ल‍िमिटेड, एचडीएफसी, एचसीएलटेक और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, निफ्टी-50 पर कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को, मारुति के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.  

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स 136 अंकों की मजबूती के साथ खुला. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी. यह 10200 के पार खुला.

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बुधवार को सेंसेक्स ने 136.70 अंकों की बढ़त के साथ 34027.83 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 40.50 अंक बढ़कर 10238.90 के स्तर पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement