Advertisement

RBI बैठक से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 270 अंक टूटा

बता दें भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक आज से शुरू होने वाली है. इकोनॉमी के सामने खड़ी कई चुनौतियों को देखते हुए माना जा रहा है कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में  बढ़ोतरी कर सकता है. इससे पहले बाजार में गिरावट का दौर नजर आ रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है. बुधवार को सेंसेक्स ने 166 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी भी 65.8 अंक नीचे आकर खुला है.

बुधवार को सेंसेक्स ने 166 अंकों की गिरावट के साथ 36,359.45 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. निफ्टी भी कमजोर हुआ और यह 65.8 अंकों की गिरावट के साथ 10,942.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा.

Advertisement

हालांकि शुरुआती कारोबार में थोड़ा संभलने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल (9.46AM) सेंसेक्स 270.38 अंकों की गिरावट के साथ 36,255.76 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ बना हुआ है. यह फिलहाल 91.95 अंकों की गिरावट के साथ  10,916.35 के स्तर पर बना हुआ है.

अभी निफ्टी-50 पर यस बैंक, टेक म‍हिंद्रा, सिप्ला, कोटक बैंक और गेल के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. दूसरी तरफ, बीएसई पर भी यस बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं.

बता दें भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक आज से शुरू होने वाली है. इकोनॉमी के सामने खड़ी कई चुनौतियों को देखते हुए माना जा रहा है कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. इससे पहले बाजार में गिरावट का दौर नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement