Advertisement

बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 38139 और निफ्टी 11522 के स्तर पर खुला

बुधवार को बाजार ने शुरुआत तो सपाट की है, लेकिन शुरुआती कारोबार में इसमें बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, रुपया भी आज मजबूत हुआ है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी सेंसेक्स जहां 19.23 अंक की कटौती के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 1.70 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 11522 के स्तर पर खुला है.

आज सेंसेक्स ने 19.23 अंकों की कटौती के साथ 38138.69 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. निफ्टी ने भी धीमी रफ्तार पकड़ी है. इसके चलते यह 11522 के स्तर पर खुला है.

Advertisement

हालांकि शुरुआती कारोबार में बढ़त का दौर शुरू हो गया है. अभी (9.33AM) सेंसेक्स जहां 60.14 अंकों की बढ़त के साथ 38,218.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह भी थोड़ा मजबूत हुआ है. 9.75 अंकों की मजबूती के साथ यह 11,530.05 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है.

शुरुआती कारोबार में विप्रो, सनफार्मा, गेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. दूसरी तरफ, इंफोसिस, इंफ्राटेल और अडानी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान के नीचे हैं.

रुपया मजबूत:

रुपये की बात करें तो मंगलवार को 71.58 के स्तर पर बंद होने के बाद आज यह मजबूत हुआ है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये ने 18 पैसे की बढ़त के साथ शुरुआत की है.

इस बढ़त के साथ रुपया 71.40 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल हुआ है. हालांकि इसके बावजूद अभी भी यह रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर बना हुआ है.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार से ही रुपये में गिरावट का दौर शुरू हो गया था. कारोबार खत्म होने के दौरान इसमें 37 पैसे की गिरावट आई. इस गिरावट के चलते यह 71.58 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement