Advertisement

शुरुआती कारोबार में लुढ़का सेंसेक्‍स, निफ्टी 10,800 से नीचे

शुक्रवार को सेंसेक्‍स में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई.वहीं निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई.

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत शेयर बाजार की सपाट शुरुआत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा और गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स करीब 30 अंक नीचे गिरकर 35960 पर खुला. वहीं निफ्टी मामूली गिरावट लेकर 10,784 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस में तेजी है. वहीं, निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में हैं.

Advertisement

इस सप्‍ताह ऐसी रही चाल

इससे पहले अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में चल रही तेजी का असर गुरुवार को भी भारतीय बाजारों पर दिखा.  सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा. जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

रुपये का ये रहा हाल

गुरुवार की बढ़त के बाद रुपये की शुरुआत शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 71.78 के स्तर पर खुला. बता दें कि  डॉलर के मुकाबले रुपया कल 33 पैसे बढ़कर 71.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement