शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 103 और निफ्टी 39 अंक गिर कर खुला

मंगलवार को सेंसेक्स ने 103.45 अंकों की गिरावट के साथ 33963.95 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो यह 39.40 अंक गिरकर 10211.50 के स्तर पर खुला है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (File photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (File photo)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स 103 अंक‍ गिरकर खुला है. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट है. इसने 39 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है.

मंगलवार को सेंसेक्स ने 103.45 अंकों की गिरावट के साथ 33963.95 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो यह 39.40 अंक गिरकर 10211.50 के स्तर पर खुला है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, ह‍िंडाल्को, गेल, यस बैंक, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, तेल कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं. बीपीसीएल, आईओसीएल के शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.  

फिलहाल (9.33AM) बाजार थोड़ा संभलता दिख रहा है. दोनों सूचकांक में गिरावट कम हो गई है.  निफ्टी-50 जहां 1.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,251.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स की बात करें तो इसमें भी गिरावट कम हुई है. फिलहाल यह 55.06 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

रुपया भी कमजोर:

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया भी 14 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यह इस गिरावट के साथ 73.58 प्रति डॉलर के स्तर पर बना हुआ है. इससे पहले सोमवार को यह 73.44 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement