Advertisement

शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 207 और निफ्टी 79 अंकों की बढ़त के साथ बंद

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत भारी गिरावट के साथ करने के बाद शेयर बाजार संभला है. मंगलवार को बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. यह बंद भी बढ़त के साथ ही हुआ है.   

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ है. मंगलवार को कारोबार खत्म होने के दौरान 207.10 अंकों की बढ़त के साथ 37,852 के स्तर पर बंद हुआ है.

वहीं, निफ्टी की बात करें, तो यह 79.35 अंक बढ़कर 11,435.10 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है. 

कारोबार खत्म होने के दौरान फार्मा शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इस दौरान सन फार्मा, लुपिन, सिप्ला के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके अलावा यस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान के ऊपर रहे.

Advertisement

सुबह की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद शेयर बाजार संभला. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार ने मजबूत शुरुआत की. सेंसेक्स जहां 100 अंक मजबूत होकर खुला. वहीं, निफ्टी भी 11400 के करीब खुलने में कामयाब रहा.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 110.66 अंक बढ़कर 37,755.56 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 30.30 अंक बढ़कर 11,386.10 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली. निफ्टी-50 पर एक्स‍िस बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखने रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement