Advertisement

बाजार में रौनक, रिकॉर्ड गिरावट के बाद Vodafone के शेयर में तेजी

वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है. इसका असर शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर भाव पर भी देखने को मिला.

वोडाफोन को 50 हजार करोड़ से अधिक का घाटा वोडाफोन को 50 हजार करोड़ से अधिक का घाटा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

  • गुरुवार को सेंसेक्स 40,286.48 के स्‍तर पर हुआ था बंद
  • वोडाफोन आइडिया के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 170 अंक से अधिक मजबूत होकर 40,500 के स्‍तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी करीब 50 अंक की तेजी के साथ 11,920 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान 30 शेयरों के बीएसई इंडेक्‍स में 26 हरे निशान पर रहे जबकि 4 शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 170.42 अंकों की तेजी के साथ 40,286.48 पर और निफ्टी 30.00 अंकों की तेजी के साथ 11,870.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,348.61 के ऊपरी और 40,026.99 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,895.65 के ऊपरी स्तर और 11,802.65 के निचले स्तर को टच किया.

क्‍या है तेजी की वजह ?

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठक में फिर ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावनाओं से बाजार में पिछले सत्र में ही सुधार आया था. इस बीच व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो द्वारा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को सकारात्मक दिशा में बताए जाने से एशिया बाजार में तेजी आई है.

वोडाफोन-आइडिया सबसे बुरे दौर में

शुक्रवार को कारोबार के दौरान वोडाफोन-आइडिया के शेयर भाव में ऐतिहासिक गिरावट आई और यह 3 रुपये से भी नीचे आ गया. हालांकि कारोबार के अंत में 25 फीसदी के करीब तेजी दर्ज की गई. दरअसल, टेलिकॉम कंपनियों को सरकार राहत पैकेज दे सकती है. इस खबर की वजह से वोडाफोन-आइडिया को फायदा मिला. बता दें कि कंपनी के दूसरी ति‍माही के नतीजे जारी हुए हैं. इन नतीजों में वोडाफोन-आइडिया को सबसे बड़ा घाटा हुआ है.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया को 50,921 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा घाटा माना जा रहा है. इससे पहले टाटा मोटर्स ने अक्टूबर-दिसंबर 2018 की तिमाही में 26,961 करोड़ रुपये का तिमाही नुकसान दिखाया था. यह उस समय तक किसी भारतीय कंपनी का सबसे बड़ा तिमाही घाटा था. वोडाफोन के अलावा भारती एयरटेल को 23,045 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कारोबार के अंत में एयरटेल के शेयर में 9 फीसदी के करीब की तेजी देखने को मिली.

क्‍यों हुआ इतना बड़ा घाटा

दरअसल, टेलिकॉम कंपनियों को नुकसान की सबसे बड़ी वजह एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) को माना जा रहा है. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर की सरकार द्वारा तय परिभाषा को सही माना था. इसके तहत कंपनियों की दूरसंचार सेवाओं से इतर कारोबार से प्राप्त आय को भी उनकी समायोजित सकल आय का हिस्सा मान लिया गया है.

एजीआर पर कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और अन्य टेलिकॉम कंपनियों पर सरकार की कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये का बकाया बनता है. इसके चलते पूरे दूरसंचार उद्योग में घबराट का माहौल है. रिलायंस जियो के बाजार में प्रवेश करने के बाद से दूरसंचार कंपनियां वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं और उन पर अरबों डॉलर का कर्ज बकाया किसी झटके से कम नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement