Advertisement

Share Market Today कोरोना वायरस की खबर से एश‍ियाई बाजार गिरे, सेंसेक्स 458 अंक टूटकर बंद

 Share Market Today सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458 अंक गिरकर 41,155.12 पर बंद हुआ.

 Share Market Today शेयर बाजार लाल निशान में (फाइल फोटो) Share Market Today शेयर बाजार लाल निशान में (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

  • हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 41,510 पर खुला
  • अंत सेंसेक्स में 458 अंक गिरकर 41,155.12 पर बंद हुआ

चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से एश‍ियाई बाजारों में गिरावट देखी गई. इसकी वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई और बाद में भारी गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458 अंक गिरकर  41,155.12 पर पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 12,174.55 पर खुला. अंत में निफ्टी 129 अंक की गिरावट के साथ 12,119 पर बंद हुआ.

एश‍ियाई बाजारों में गिरावट

कोरोना वायरस के चीन में जारी प्रकोप की वजह से चीनी शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर के डर से एश‍िया के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. जापान के निक्केई एवरेज N225 में 2 फीसदी की गिरावट आई है और यह पांच माह के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया. चाइना AMC  CSI  300 इंडेक्स ETF  में 2.2 फीसदी की गिरावट आई. हालांकि एश‍िया के कई बाजार चंद्र नव वर्ष की वजह से आज बंद रहे.

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

करीब 1052 शेयरों में तेजी और 1452 शेयरों में गिरावट देखी गई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में वेदांता, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे, जबकि बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब, एमऐंडएम, सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट और आयशर मोटर्स शामिल रहे. मेटल इंडेक्टस में 3 फीसदी की गिरावट आई. इसी तरह बैंक, एनर्जी,एफएमसीजी, इन्फ्रा और आईटी सेक्टर में भी गिरावट देखी गई. फार्मा सेक्टर में 1 फीसदी की तेजी देखी गई.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जाते-जाते मोदी सरकार को इकोनॉमी की ये 7 अच्छी खबरें दे गया 2019

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स के शेयरों की स्थि‍ति

शुक्रवार को आई थी तेजी

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स 227 अंक चढ़ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.79 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,613.19 अंक पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान इसने 41,697.03 अंक का उच्च स्तर और 41,275.60 अंक का निचला स्तर भी छुआ.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.90 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,248.25 अंक पर बंद हुआ.

इस हफ्ते रह सकता है उतार-चढ़ाव

भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है, क्योंकि निवेशकों को आगामी आम बजट-2020 का इंतजार रहेगा. वहीं, महीने का आखिरी हफ्ते होने के कारण फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: नहीं सुधर रहे इकोनॉमी के आंकड़े, पिछले 15 दिन में लगे ये 7 झटके

इसके अलावा, कई प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित होंगे जिस पर बाजार की नजर होगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2020-21 पेश करेंगी. इससे पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिस पर बाजार की नजर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement