Advertisement

दबाव में भारतीय शेयर बाजार, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्‍स-निफ्टी

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.

लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्‍स-निफ्टी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

  • ऑटो सेक्‍टर में बढ़त के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट
  • कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 37 हजार 328 के स्‍तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन सुस्‍त रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 74 अंक टूट गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 37 हजार 328 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 36 अंक लुढ़क कर 11,017 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. हालांकि कुछ मिनटों में ही बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के दौरान ऑटो और आईटी सेक्‍टर के शेयर में मामूली बढ़त दिखी. मारुति के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तरह टाटा मोटर्स के शेयर में 2.53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि इन्‍फोसिस और एचसीएल के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. यस बैंक के शेयर में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट रही. खबर है कि इसके 12.9 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है. हालांकि इसके बारे में विस्‍तार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यस बैंक के अलावा इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर 2 फीसदी लुढ़क गए.

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 52.16 अंकों की तेजी के साथ 37,402.49 पर और निफ्टी 6.10 अंकों की तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 37,718.88 के ऊपरी और 37,358.49 के निचले स्तर पर रहा. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,146.90 के ऊपरी और 11,037.85 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

इस बीच, मंगलवार को एक बार फिर रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.61 रुपये के स्तर पर खुला. इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे लुढ़ककर 71.43 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये का यह पिछले छह माह का न्यूनतम स्तर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement