Advertisement

सेंसेक्‍स 37,900 के स्‍तर पर, दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

मंगलवार को देश के शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई है.

सेंसेक्‍स  37,900 के स्‍तर पर सेंसेक्‍स 37,900 के स्‍तर पर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

लगातार दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. सेंसेक्स सुबह 77.38 अंकों की मजबूती के साथ 37,886.29 पर जबकि निफ्टी 20.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.20 पर खुला. सेंसेक्‍स सुबह 10.09 बजे 116.49 अंकों की मजबूती के साथ 37,925.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,395.25 पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

बता दें कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 अंक और निफ्टी 102.65 अंक लुढ़ककर 11,354.25 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में दो कारोबारी सत्रों में 575 अंकों की गिरावट आई थी.कारोबारियों के मुताबिक सोमवार को गिरावट की वजह निवेशको की बिकवाली और ग्‍लोबल बाजार का असर रहा.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई उनमें वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआईएन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, एक्‍सिस बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक हैं. इसके अलावा इन्‍फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि सबसे बड़ी गिरावट इन्‍फोसिस में करीब 2 फीसदी की रही.  

रुपया 15 पैसे मजबूत

निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में 15 पैसे मजबूत होकर 68.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों के मुताबिक अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त से रुपये को समर्थन मिलाए. बता दें कि मंगलवार को रुपया स्थिर रहकर 68.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement