Advertisement

Share Market: महंगाई के आंकड़ों का फायदा बाजार को, सेंसेक्‍स 465 अंक मजबूत

Share Market खुदरा और थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने मोदी सरकार को राहत दी है तो वहीं इसका फायदा भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है.मंगलवार को सेंसेक्‍स करीब 465 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 465 अंक मजबूत सेंसेक्‍स 465 अंक मजबूत
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बीते सोमवार को खुदरा महंगाई दर घटने के बाद रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है.इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 465 अंक यानि 1.30 फीसदी बढ़कर 36,318.33 अंक पर बंद हुआ.  वहीं निफ्टी 149.20 अंक यानि 1.39 फीसदी बढ़कर 10,886.80 अंक पर रहा.  कारोबार में बढ़त वाले टॉप शेयर यस बैंक, इन्‍फोसिस, रिलायंस, टीसीएस के अलावा एशियन पेंट, कोल इंडिया और बजाज फाइनेंस हैं. वहीं पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई और मारुति के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

क्‍या है बढ़त की वजह

दरअसल, सोमवार को महंगाई के मोर्चे पर दिसंबर के आंकड़ों मोदी सरकार को राहत मिली है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर दिसंबर में पिछले महीने से घटकर 2.19 रही. वहीं नवंबर में यह आंकड़ा 2.33 फीसदी पर था. खुदरा महंगाई दर 18 महीने के निचले लेवल पर है. बता दें कि जून, 2017 में खुदरा महंगाई दर 1.46 फीसदी के निचले स्तर पर थी.इससे पहले थोक कीमतों पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.80 फीसदी रही. बता दें कि यह पिछले 8 माह का निचला स्तर है.

सोना का क्‍या रहा हाल

ग्‍लोबली मजबूत रुख और ज्‍वेलर्स की डिमांड की वजह से मंगलवार को दिल्ली बुलियन मार्केट में सोने में तेजी देखने को मिली. सोना 25 रुपये बढ़कर 33,125 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब सोना सस्‍ता हुआ है. वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 100 रुपये की तेजी आई है और अब यह 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.  दिल्ली बुलियन मार्केट में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्‍योरिटी वाला सोना क्रमश: 25-25 रुपये बढ़कर 33,125 रुपये और 32,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,400 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement