Advertisement

शेयर बाजार की रफ्तार पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर

कई दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स ने 37,907.78 के ऊपरी स्तर और 37,693.69 के निचले स्तर को छुआ सेंसेक्स ने 37,907.78 के ऊपरी स्तर और 37,693.69 के निचले स्तर को छुआ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

लगातार कई दिनों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार की बढ़त पर ब्रेक लग गया और कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स लाल निशान पर आ गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक तक तेजी के बाद अंत में 2.72 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37,754.89 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.55 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,343.25 अंक पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,907.78 के ऊपरी स्तर और 37,693.69 के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी ने 11,383.45 के ऊपरी और 11,313.75 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

कारोबार के दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों में तेजी आई उनमें एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, यस बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, वेदांता, टाटा स्टील और कोटक बैंक हैं.  इनके शेयर 3.53 फीसदी तक चढ़ गए. जबकि दूसरी ओर एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टीसीएस, एसबीआई तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.16 फीसदी तक नुकसान में रहे. 

बता दें कि कच्चा तेल में तेजी के बीच आयातकों एवं बैकों की डॉलर मांग आने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले बुधवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर दो महीने के उच्च स्तर 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

सोने का हाल

दिल्ली बुलियन मार्केट में बृहस्पतिवार को सोना 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत 410 रुपये की गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गई. वैश्विक स्तर पर बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,301.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 15.37 डॉलर प्रति औंस रह गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement