
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ की इतनी बड़ी कटौती की वजह से लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 205.10 अंक यानी 0.49 प्रतिशत घटकर 41,323.81 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,169.85 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.01 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे रहे. दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, कोटक बैंक, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत ठीक नहीं रही. इस दिन सेंसेक्स 416.46 अंकों की गिरावट के साथ 41,528.91 अंक पर और निफ्टी 127.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,224.55 अंक पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,273.87 अंक के ऊपरी स्तर और 41,503.37 के निचले स्तर को छुआ. वहीं कारोबार में निफ्टी 12,430.50 अंक के ऊपरी स्तर और 12,216.90 अंक के निचले स्तर पर रहा.
IMF ने जीडीपी ग्रोथ पर दिया झटका
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ के मुताबिक भारत और इसके जैसे अन्य उभरते देशों में सुस्ती की वजह दुनिया के ग्रोथ अनुमान को उसे घटाना पड़ा है. इसके पहले आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी बढ़त होने का अनुमान जारी किया था. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में आईएमएफ ने 7.5 फीसदी का अनुमान जताया था.