Advertisement

चौतरफा बिकवाली से बाजार का बिगड़ा मूड, 200 अंक से ज्‍यादा टूटा सेंसेक्‍स

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए.

चौतरफा बिकवाली से बाजार का बिगड़ा मूड चौतरफा बिकवाली से बाजार का बिगड़ा मूड
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

चौतरफा बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार का एक बार फिर मूड बिगड़ गया है. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए. कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 500 अंक घूमने के बाद अंत में 203.65 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 37,114.88 अंक पर आ गया.  कारोबार के दौरान सेंसेक्स नीचे-ऊपर 37,047.87 से 37,559.67 अंक के दायरे में रहा.

Advertisement

इसी तरह निफ्टी की बात करें तो यह 65.05 अंक या 0.58 फीसदी के नुकसान से 11,157 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,136.95 अंक के निचले स्तर तक आया और इसने 11,286.80 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक आक्रामक रुख नहीं अपना रहे हैं. प्रत्येक तेजी के बाद वे मुनाफा काट रहे हैं. बाजार की निगाह तिमाही नतीजों के अलावा आम चुनाव के नतीजों पर है. उन्होंने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

शेयरों का हाल

अगर लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक सबसे आगे रहा. यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर 8 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. इसी तरह इंडस्‍इंड बैंक के शेयर करीब 4 फीसदी से अधिक और कोल इंडिया के अलावा सन फार्मा के शेयर में 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई है. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस में 4 फीसदी से अधिक की तेजी रही. इसी तरह आईटीसी और कोटक बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.   

Advertisement

स्‍पाइसजेट और इंडिगो के शेयर में तेजी

आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन जेट एयरवेज के बोर्ड सदस्‍यों के इस्‍तीफे की खबर का फायदा स्‍पाइसजेट और इंडिगो को फायदा मिला है. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन स्‍पाइजेट के शेयर करीब 7.59 फीसदी बढ़त के साथ 131 अंक के स्‍तर पर बंद हुए. इसी तरह इंडिगो का शेयर 2.93 फीसदी की तेजी के साथ 1608 अंक पर रहा.

इस बीच, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता की संभावना, घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती बढ़त, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 70.21 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement