Advertisement

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 289 अंक टूटकर 39,455 के नीचे

बैंकिंग सेक्‍टर में भारी बिकवाली की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 289 अंक टूटकर 39,455 के नीचे सेंसेक्‍स 289 अंक टूटकर 39,455 के नीचे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. शुक्रवार को सेंसेक्‍स 289 अंक या 0.73 फीसदी टूट कर 39 हजार 452 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी की क्लोजिंग 90.75 प्वाइंट नीचे 11,823 पर हुई. कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार 741 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 11 हजार 914 के स्‍तर पर रहा .

Advertisement

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.36 फीसदी तक की गिरावट आई. इसी तरह एयरटेल 2.74 फीसदी, एक्‍सिस बैंक  2.39 फीसदी और कोटक बैंक 2.10 फीसदी तक फिसल कर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, यस बैंक, एचसीएल, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट और एचयूएल के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक टूट कर बंद हुए. वहीं अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी, वेदांता, सनफार्मा, पावरग्रिड और टीसीएस शामिल हैं. 

इस बीच, शुक्रवार को रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 69.54 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ 69.51 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

बैंकिंग सेक्‍टर में बिकवाली की वजह

बीते दो दिनों से बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. दरअसल, विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने यस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है. इस वजह से निवेशकों में सतर्कता देखने को मिला है.

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement