Advertisement

बाजार में तेजी बरकरार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 37,600 के पार

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 37,500 के पार पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 37,500 के पार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 37,500 के पार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

अगर मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो केंद्र सरकार फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के निवेश पर बढ़ाए गए सरचार्ज को वापस लेने पर विचार कर रही है. इस रिपोर्ट के बाद भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक मजबूत हुआ. इसी तरह निफ्टी में भी 90 अंकों की तेजी रही. सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्‍स 37,600 के पार पहुंच गया तो वहीं निफ्टी का आंकड़ा 11 हजार 100 के स्‍तर पर था.

Advertisement

गुरुवार को बाजार का हाल

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार की शुरुआत सुस्‍त रही लेकिन कारोबार के अंत में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.86 अंकों की तेजी के साथ 37,327.36 पर और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ 11,032.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,405 के ऊपरी स्तर और 36,655 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,058.05 के ऊपरी और 10,842.95 के निचले स्तर को छुआ.

किन शेयरों का क्‍या हाल

अगर सप्‍ताह के आखिरी करोबारी दिन बीएसई इंडेक्‍स के शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एलएंडटी, एक्‍सिस बैंक, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी और वेदांता में रौनक देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ये शेयर 1 फीसदी से भी अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.

Advertisement

इस बीच, रुपये में भी रिकवरी आई है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला. इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच दिनों की गिरावट के बाद 20 पैसे सुधर कर प्रति डालर 70.69 पर बंद हुआ. बता दें कि बुधवार को रुपया 70.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement