Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 39,785 के स्तर पर

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली.सेंसेक्‍स 39 हजार 785 के स्‍तर पर पर बंद हुआ. 

 सेंसेक्‍स  39,785 के स्तर पर सेंसेक्‍स 39,785 के स्तर पर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में शानदार तेजी दर्ज की गई. इस वजह से सेंसेक्स 169 अंक मजबूत होकर 39 हजार 785 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 52 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 923 अंक के स्‍तर पर रहा. इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत सुबह तेजी के साथ हुई.  कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत हो गया.इस बीच, शुरुआती कारोबार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर रहा.शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.46 पर बंद हुआ था.   

Advertisement

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में टीसीएस के शेयर में 2.39 फीसदी तक की तेजी रही. इसके अलावा इन्‍फोसिस, एयरटेल, एक्‍सिस बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, पावरग्रिड और एचसीएल 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं यस बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी लाल निशान पर रहे.   

जम्मू एंड कश्मीर बैंक में 20 फीसदी गिरावट

कारोबार के दौरान जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई. बैंक के शेयरों में पिछले 4 साल की यह सबसे बड़ी गिरावट है. दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम लगातार जम्मू एंड कश्मीर बैंक के कॉपोर्रेट मुख्यालयों में छापेमारी कर रही है. टीम राज्य के प्रमुख वित्तीय संस्थानों में से एक में कथित कुप्रबंधन को लेकर सबूतों को इकट्ठा करने के लिए तलाशी ले रही है. इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि 2017 में बैंक द्वारा की गई 1,200 नियुक्तियों के संबंध में विशेष रूप से एसीबी की ये छापेमारियां की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement