Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 39 हजार के नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक तक टूट गया.

सेंसेक्‍स 39 हजार के नीचे सेंसेक्‍स 39 हजार के नीचे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को एक बार फिर शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक तक टूट कर 39 हजार अंक के नीचे कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी की बात करें तो करीब 70 अंक लुढ़क कर 11 हजार 660 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स पिछले सत्र से 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था.  वहीं निफ्टी की बात करें तो 24.45 अंक यानी 0.21 फीसदी फिसलकर 11,699.65 के स्‍तर पर रहा. बाजार के जानकारों की मानें तो अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से भारतीय शेयर बाजार दबाव में है.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही उनमें टाटा स्‍टील सबसे आगे है. टाटा स्‍टील के शेयर 1.65 फीसदी तक टूट गए तो वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. इसी तरह एचसीएल, टीसीएस, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एचयूएल और इन्‍फोसिस के शेयर भी बड़ी गिरावट के साथ खुले.

Advertisement

बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल और मारुति हैं. इनके शेयर कुल 5 फीसदी तक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. इस बीच, मंगलवार को रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 69.29 रुपये के स्तर पर खुला. इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement