Advertisement

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त

बीते दो कारोबारी दिन की बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 36,500 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल के दाम में आ रही तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में डर का माहौल है. यही वजह है कि बीते दो कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स ने 900 अंक की बढ़त गंवा दी है जबकि निफ्टी को भी 250 अंकों का नुकसान हुआ है. भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार की शुरुआत भी उतार-चढ़ाव के साथ हुई.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 250 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्‍स 36 हजार 600 के स्‍तर को पार कर लिया. हालांकि करीब आधे घंटे बाद ही सेंसेक्‍स ने यह बढ़त गंवा दी और 36 हजार 500 के स्‍तर पर आ गया. वहीं निफ्टी में मामूली बढ़त आई लेकिन कुछ देर बाद यह लाल निशान  पर आ गया.

शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, वेदांता, एक्‍सिस बैंक, टाटा स्‍टील, रिलायंस और एसबीआई के शेयर में 1 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं ऑटो सेक्‍टर के शेयर एक बार फिर गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. ऑटो सेक्‍टर में मारुति के शेयर 1.50 फीसदी लुढ़क गए तो वहीं हीरो मोटो कॉर्प को भी करीब 1 फीसदी का नुकसान हुआ. इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में रिकवरी देखने को मिल रही है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में यह 28 पैसे की मजबूती के साथ खुला.बता दें कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 71.78 बंद हुआ. सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 68 पैसे लुढ़ककर 71.60 के स्‍तर पर आ गया.

दो दिन में 900 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्‍स

इस हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में सेंसेक्‍स 900 अंक से अधिक टूट चुका है. मंगलवार को सेंसेक्स 642 अंक लुढ़क कर बंद हुआ तो वहीं सोमवार को 260 अंकों की गिरावट आई. इसी तरह निफ्टी मंगलवार को 186 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि सोमवार को इसमें 72 अंकों की फिसलन देखने को मिली. इस लिहाज से निफ्टी दो दिन में 260 अंक तक कमजोर हुआ है. इन दो दिनों में गिरावट से निवेशकों को 2.72 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement