Advertisement

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 36,600 के नीचे

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद सेंसेक्‍स ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 10,600 के नीचे बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 36,600 के नीचे बंद सेंसेक्‍स 36,600 के नीचे बंद
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

  • सेंसेक्‍स 36 हजार 564 के स्‍तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 10 हजार 840 के स्‍तर पर रहा

भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्‍ताह का तीसरा कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव का रहा. शुरुआती कारोबार में 200 अंकों से अधिक तेजी के बाद सेंसेक्‍स ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 83 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36 हजार 564 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 24 अंक की बढ़त के साथ 10 हजार 840 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 642 अंक लुढ़क कर बंद हुआ तो वहीं सोमवार को 260 अंकों की गिरावट आई. इसी तरह निफ्टी मंगलवार को 186 अंक और सोमवार को 72 अंक लुढ़क गया. इस लिहाज से दो दिन में सेंसेक्‍स 900 अंक और निफ्टी 260 अंक तक कमजोर हुआ है. इन दो दिनों में गिरावट से निवेशकों को 2.72 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई.

कारोबार के अंत में टाटा स्‍टील के शेयर करीब 4 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. वहीं वेदांता के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी रही. इसी तरह एसबीआई 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.71 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.48 फीसदी और महिंद्रा में 1.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. एनटीपीसी,  पावरग्रिड, एक्‍सिस बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. जबकि ओएनजीसी, यस बैंक और एयरटेल के अलावा एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा और मारुति के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

Advertisement

निर्मला सीतारमण के PC की खबर से आई तेजी 

कारोबार के दौरान शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. दरअसल, दोपहर 1 बजे के करीब यह खबर आई कि फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमण और एचआरडी मिनिस्‍टर प्रकाश जावेडकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले हैं. इस खबर ने बाजार में जोश भर दिया. दोपहर 3.15 बजे के करीब निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावेडकर ने कैबिनेट के फैसले की ब्रीफिंग की. कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर पाबंदी का फैसला लिया है. इस खबर के बाद Godfrey Phil, ITC, golden tobacco में जोरदार तेजी देखने को मिली. हालांकि कोई बड़े ऐलान नहीं होने की वजह से कारोबार के अंत में बाजार दायरे में आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement